मंडल कारा में मानवाधिकार को लेकर जागरूकता शिविर

मंडल कारा में मानवाधिकार को लेकर जागरूकता शिविर
WhatsApp Channel Join Now
मंडल कारा में मानवाधिकार को लेकर जागरूकता शिविर


कटिहार, 10 दिसंबर (हि.स.)। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार कटिहार के तत्वाधान में मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल कारा कटिहार में आयोजित जागरूकता शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यनारायण लाल सहन ने बंदियों को मानवाधिकार विषय को लेकर विस्तार से बताया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार ने भी मानवाधिकार के संदर्भ में बंदियो के उनके अधिकार के विषय में समझाया। अवर न्यायाधीश-सह-सचिव अखिलेश पांडेय एवं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम तेज प्रताप सिंह ने बंधिया को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया तथा मानवाधिकार के उद्देश्यों को समझाया।

उक्त आयोजन के सफल संचालन में कारा प्रशासन की विशेष रूप से सहयोग रहा। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष प्रभारी सत्यनारायण लाल सहनजी, अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कटिहार अखिलेश पांडे, अपर मुख्य न्यायाधीश अधिकारी प्रथम तेज प्रताप सिंह, उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार, कारा अधीक्षक विपीन कुमार, सहायक जेलर संजय शर्मा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story