राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी अस्पताल में भर्ती, फेफड़े में हुआ इंफेक्शन

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी अस्पताल में भर्ती, फेफड़े में हुआ इंफेक्शन
WhatsApp Channel Join Now
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी अस्पताल में भर्ती, फेफड़े में हुआ इंफेक्शन


पटना, 27 दिसंबर (हि.स.)। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी की तबीयत बुधवार दोपहर बाद खराब हो गई। इसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे आईसीयू में हैं। इसकी पुष्टि करते हुए शिवानंद तिवारी के बेटे और राजद विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि पिता को फेफड़े में इंफेक्शन की शिकायत है। उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिवानंद तिवारी पूर्व राज्यसभा सदस्य के साथ राजद के बड़े नेता हैं। राजद की सरकार में शिवानंद तिवारी मंत्री भी रहे। साल 1996 में वे सबसे पहले जनता दल से शाहपुर विधानसभा के विधायक चुने गए लेकिन साल 2000 तक आरजेडी में आ गए। इसके बाद अक्टूबर 2005 के विधानसभा मध्यावधि चुनाव में हार के बाद में फिर जदयू में शामिल हो गए। जदयू ने 2008 में उन्हें राज्यसभा भेजा। अप्रैल 2014 तक शिवानंद तिवारी राज्यसभा के सदस्य रहे लेकिन 2014 के राज्यसभा चुनाव में उन्हें जदयू ने मौका नहीं दिया और कुछ दिनों बाद फिर से वे राजद में आ गये।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story