रामनवमी मेला समिति के तत्वावधान में घोड़ा रेस प्रतियोगिता आयोजित
सहरसा,18 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी के अवसर पर रामनवमी मेला समिति पंचवटी के तत्वावधान में गुरुवार को पटेल मैदान में घोड़ा रेस प्रतियोगिता आयोजित किया गया।आयोजक एवं संचालक रमेश चंद्र यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी मेला समिति पंचवटी द्वारा भव्य आकर्षक शोभा यात्रा एवं झांकी निकाली गई।
पटेल मैदान में जिले के घुड़सवारों के बीच घोड़ा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कल 45 घुड़सवारों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर तेज चाल एवं धीमी गति चाल में आयोजित किया गया। इस मौके पर घुड़सवारों ने अपने-अपने घोड़ा के करतब दिखाई।
प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य रूप से अवधेश झा, सुभाष यादव, रामविनय सिंह, राम प्रकाश सिंह अन्य लोगों ने सराहनीय योगदान दिया। यादव ने बताया कि धीमी चाल प्रतियोगिता में आशीष कुमार चकला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही सहुरिया पूर्वी के छोटू सवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि चंदौर निवासी अनिल यादव तृतीय स्थान पर रहे। वही तेज गति चाल फर्दवाल में सहुरिया पूर्वी निवासी छोटू सवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आर्राहा निवासी पपलेश यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही चंदनपुर निवासी रजनीश सवार तृतीय स्थान पर रहे।
आयोजक यादव ने बताया कि धीमी गति चाल एवं तेज गति चाल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को नगद एवं उचित सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर घुड़सवार जीवन कुमार, मौसम कुमार,अनुज कुमार,ललन यादव, बबलू यादव,संतोष यादव,मनोज यादव,आशीष कुमार, शंकर यादव, विशो यादव, मिथिलेश यादव, रंजन कुमार,शंभू यादव,सत्यम सवार, कैलाश यादव,गोपी यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।