बिहार की टॉपर रही डॉ विरोनिका अग्रवाल के सम्मान में समारोह

WhatsApp Channel Join Now
बिहार की टॉपर रही डॉ विरोनिका अग्रवाल के सम्मान में समारोह


अररिया 19 जनवरी(हि.स.)।

बिहार में डेंटल साइंस में मास्टर ऑफ सर्जरी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली डॉ विरोनिका अग्रवाल के सम्मान में अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल की अध्यक्षता में फारबिसगंज श्री मारवाड़ी अतिथि सदन में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ विरोनिका अग्रवाल के साथ उनके पिता आलोक अग्रवाल,माता कविता अग्रवाल एवं भाई अमर अग्रवाल का समाज की ओर से स्वागत और सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अग्रवाल महासभा के संरक्षक राजकुमार अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के नगर अध्यक्ष बछराज राखेचा, अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष चित्रा मित्तल, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, अग्रवाल युवती मंच की अध्यक्ष स्वाति गोयल मौजूद रहे। मौके पर अपने संबोधन में महासभा के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने कहा कि न सिर्फ विरोनिका ने परिवार के साथ पूरे अग्रवाल समाज को गौरवान्वित किया है।

महासभा के संरक्षक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि समाज का कर्तव्य बनता है कि अलग-अलग क्षेत्र में सफल होने वाले बच्चों को सम्मानित कर आगे के जीवन के लिए प्रोत्साहित करने की और समाज लगातार इस तरीके का कार्य करते आ रहा है और आगे भी करते रहेगा। अग्रवाल महासभा के सचिव पवन अग्रवाल व उपाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल ने कहा कि विरोनिका ने समाज के लिए एक मिसाल कायम की है। आने वाले समय में इससे समाज की बेटियों पर भी गहरा असर पड़ेगा और अपने-अपने क्षेत्र में समाज की बेटियां और ज्यादा परचम लहराते हुए नजर आएगी। सम्मान समारोह का संयोजन नवीन झुनझुनवाला एवं राजेश अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।संचालन अग्रवाल युवा मंच के सदस्य इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने किया।

अपने संबोधन में विरोनिका अग्रवाल ने कहा कि मेहनत ही एक ऐसा मार्ग है,जो सफलता के किसी भी दरवाजे को खोलने का काम करता है।जीवन में कितनी भी तरीके की बाधाएं आए,परंतु अगर इच्छा शक्ति मजबूत हो और परिवार व समाज का साथ हो तो सफलता के शिखर पर पहुंचने में आसानी हो जाती है। उन्होंने अपने दादा स्वर्गीय जय नारायण भूपाल को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलकर न सिर्फ शिक्षा जगत में आगे बढ़ाने की उन्हें प्रेरणा मिली,बल्कि जीवन में एक अच्छा इंसान बनने की भी प्रेरणा उनको उनके दादा से मिली।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story