सहरसा के होम्योपैथी चिकित्सक को मिला गौरव सम्मान
सहरसा,03 अप्रैल (हि.स.)।होम्योपैथिक गौरव सम्मान का भव्य आयोजन भागलपुर के एक निजी होटल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर सुरेश रैना द्वारा गण्यमान व्यक्तित्वों की उपस्थिति होम्योपैथी गौरव सम्मान 2024 सहरसा जिला से सटे कहरा गांव निवासी डॉक्टर मृत्युंजय कुमार झा होम्योपैथिक फिजिशियन को स्मृति चिन्ह, चादर आदि देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान से इनके गांव के लोग खुश हैं। डॉ• झा ने बताया कि इनके डी.बी.रोड, सहरसा स्थित आयुष्मान होम्योपैथिक क्लीनिक पर आकर कोई भी सभी उम्र के नये, पुराने, कठिन, असाध्य रोगी आकर इलाज करा कर सदा के लिए रोग मुक्त हो सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।