नोट डबलर गिरोह के साथ होम गार्ड जवान की मिली संलिप्तता

WhatsApp Channel Join Now
नोट डबलर गिरोह के साथ होम गार्ड जवान की मिली संलिप्तता


पूर्वी चंपारण, 03 सितम्बर (हि.स.)। नोट डबलर गिरोह के साथ मिल कर होमगार्ड के दो जवानों के द्धारा ढाई लाख रुपये छीनने के वायरल वीडियो की जांच पूरी कर उसका रिपोर्ट यातायात डीएसपी अभिषेक कुमार ने एसपी कांतेश कुमार मिश्र को सौंप दिया है।

जांच में मामला सही पाया गया है मुरारपुर व परशुरामपुर के रहने वाले दोनो होम गार्ड जवान की संलिप्तता नोट डबलर गिरोह के साथ है। जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि हेलमेट पहनकर मुरारपुर के रहने वाले हरी साह बाइक चला रहे है। जबकि उनके पीछे बैठा पुलिस वर्दी में परशुरामपुर के चुमन पासवान उर्फ हरिशंकर पासवान है। दोनो को एक बाइक से दो युवक खदेड़ रहे है।

दोनों जवान पुलिस वर्दी में बाइक से आगे आगे भाग रहे है। दोनों को मुरारपुर बघहुत के आगे पकड़ लिया गया। जहां स्थानीय होने के कारण दोनो जवान को ग्रामीणों का स्पोर्ट मिला। और बाइक से भाग गए। उक्त घटना 29 अगस्त को सुबह की थी। ग्रामीणों से गहन पूछताछ व डीयूआई की टीम के जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट को डीएसपी अभिषेक ने सौंपा है। डीएसपी ने मंगलवार को बताया कि जांच रिपोर्ट सौंप दिया गया है। जिसमें दोनों जवान की संलिप्तता मिली है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों जवान पर निलंबन की तलवार लटक गई है। कभी भी एसपी का पत्र निकल सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story