गृह रक्षकों के शारीरिक दक्षता परीक्षा जांच को ले समीक्षात्मक बैठक
कटिहार, 24 नवंबर (हि.स.)। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक के उपस्थिति में शुक्रवार को 27 नवंबर से 03 दिसंबर तक बीएसएपी- 07 मैदान में आयोजित होने वाली कटिहार गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा जांच हेतु निर्धारित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया गया कि महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं बिहार पटना के विज्ञापन संख्या 02/2011 के आदेश के आलोक में गृह रक्षाकों की बहाली प्रक्रिया प्रारंभ किया जाना है जिसका तिथि निर्धारित है। उक्त गृह रक्षकों की चयन प्रक्रिया हेतु शांतिपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेवारी हैं। इसलिए सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व कर्मी अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर दिए गए दायित्वों के प्रति सजग रहें और दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
बैठक में उन्होंने निदेशित करते हुए कहा कि सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मियों को निदेशित करते हुए कहा कि जिस पदाधिकारियों को अभ्यर्थी का दस्तावेज, बायोमेट्रिक सत्यापन हेतु लगाएं वह सभी पदाधिकारी अपने कर्मियों के साथ टेबल पर निर्धारित तिथि को स-समय मुस्तैद रहेंगे। सभी पदाधिकारियों को मास्टर चार्ट उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिससे सभी अभ्यर्थियों का रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दक्षता परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापित करना अनिवार्य।
उन्होंने कहा कि वैसे अभ्यर्थी जिसका बायोमेट्रिक सत्यापित नहीं हो पा रहा है उनकी अनुमति को निर्णय के लिए रखा जाए, शेष बायोमेट्रिक सत्यापित अभ्यर्थी को चेस्ट नंबर दिया जाए और मास्टर चार्ट की सीरियल नंबर को चेस्ट नंबर से टैग करते हुए उनको उपलब्ध कराया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी का ट्रायल किया जाएगा जिसमें सफल और असफल अभ्यर्थियों की लिस्ट तत्पश्चात पुनः जारी कर दी जाएगी ताकि अभ्यर्थी अपना रिकॉर्ड देख सकें साथ ही सभी पदाधिकारी व कर्मियों को स-समय प्रतिनियुक्ति स्थान पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया, ताकि गृह रक्षकों का शारीरिक दक्षता परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। इसके अलावा जिला पदाधिकारी द्वारा बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल की सुविधा, चिकित्सा सुविधा, चलंत शौचालय एवं मूत्रालय, प्रकाश की व्यवस्था, विद्युत एवं जेनरेटर बैकअप, उपकरणों की व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र सहित सभी आवश्यक व्यवस्था कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए साथ ही गृह रक्षाकों के शारीरिक दक्षता का वीडियो ग्राफी, फोटोग्राफी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं निदेशित करते हुए कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी अच्छा क्वालिटी के कैमरे का उपयोग किया जाए। ताकि सभी अभ्यर्थियों का चेहरा एवं चेस्ट नंबर स्पष्ट से प्रदर्शित हो सकें और अभ्यर्थी की पहचान की जा सके। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा ठंडी के मौसम को देखते हुए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त मैदान में पर्याप्त मात्रा में बिजली की व्यवस्था हेतु जनरेटर व लाइटिंग की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।