एमएलटी कॉलेज के हॉकी खिलाड़ियों ने विजेता शील्ड प्रधानाचार्य को सौंपा

एमएलटी कॉलेज के हॉकी खिलाड़ियों ने विजेता शील्ड प्रधानाचार्य को सौंपा
WhatsApp Channel Join Now
एमएलटी कॉलेज के हॉकी खिलाड़ियों ने विजेता शील्ड प्रधानाचार्य को सौंपा


सहरसा,08 जनवरी (हि.स.)। एमएलटी कॉलेज के हॉकी खिलाड़ियों ने हॉकी प्रतियोगिता में विजेता शील्ड को प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार को सौंपा गया। विगत 23 से 25 दिसंबर तक सर्वनारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें एमएलटी कॉलेज ने सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह कॉलेज को हराकर शील्ड पर अपना अधिकार हासिल किया।

प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने कहा 2024 में ये पहली उपलब्धि मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय को मिला है। जीत हासिल करने वाले सभी हॉकी खिलाड़ियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। महाविद्यालय में खेल उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा आने वाले समय में खेल के संसाधनों की उपलब्धता के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में पहला गोल साइंटिस्ट उरांव के द्वारा किया गया। जबकि कैप्टन राजू के द्वारा जीत का गोल दागा गया। मौके पर टीम मैनेजर प्रियरंजन, प्रशिक्षक चंद्रशेखर अधिकारी, कैप्टन राजू कुमार, गोलकीपर कर्ण सिंह, साइंटिस्ट उरांव, सोनू कुमार, राजा कुमार, नितीश कुमार, अंकित कुमार, रोहन कुमार, नीरज कुमार, हिमांशु कुमार, अनिकेत कुमार, पिंटू कुमार, सनी कुमार, प्रदीप कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story