सोनपुर मेले में पहली बार थिएटर कलाकारों की हुई HIV-TB जांच

WhatsApp Channel Join Now
सोनपुर मेले में पहली बार थिएटर कलाकारों की हुई HIV-TB जांच


सोनपुर मेले में पहली बार थिएटर कलाकारों की हुई HIV-TB जांच


सारण, 8 दिसंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जो अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है।, इस बार स्वास्थ्य सुरक्षा के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में भी सामने आया है। भीड़- भाड़ वाले वातावरण और दूर- दराज से आए थिएटर कलाकारों की बड़ी संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक सराहनीय और अनोखी पहल की है।

सोमवार को विभाग की टीम ने मेला परिसर स्थित विभिन्न थिएटरों में काम करने वाली 50 से अधिक महिला और पुरुष कलाकारों की एचआईवी, सिफलिस और टीबी की स्क्रीनिंग की। इस विशेष अभियान में थिएटर डांसरों से पहली बार एचआईवी– टीबी के सैंपल लिए गए और साथ ही उन्हें इन बीमारियों के लक्षण, संक्रमण के रास्ते और सबसे महत्वपूर्ण, बचाव के तरीकों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

यक्ष्मा विभाग के डीपीसी हिमांशु कुमार ने बताया कि बड़े आयोजनों में काम करने वाले मनोरंजन कर्मियों के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कलाकारों को समझाया कि एचआईवी और टीबी जैसी बीमारियों से डरने की नहीं, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। नियमित जांच और शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह ही इन बीमारियों से बचाव के सबसे प्रभावी तरीके हैं।

विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया कि जांच प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय रहेगी और किसी भी सकारात्मक मामले में तुरंत इलाज और परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।

इस विशेष जांच अभियान में गौतम कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक, हिमांशु शेखर डीपीसी, NTEP, कुमार अमित एसटीएलएस, कृष्ण मोहन सिंह पीएमडब्ल्यू, अरविंद कुमार सिंह, अशोक रंजन काउंसलर, अभय दास काउंसलर और सुजित कुमार एलटी की मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story