हिन्दू नवजागरण मंच ने किया मंगल मिलन का आयोजन
पूर्वी चंपारण,14 मई(हि.स.)। हिंदू नवजागरण मंच के तत्वावधान में नगर मंगल मिलन का आयोजन नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में किया गया। मंगल मिलन का प्रारंभ हनुमान चालीसा के सामुहिक पाठ से किया गया। तत्पश्चात 15-15 मिनट के आध्यात्मिक, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं संगठन सत्र में संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। हिंदू जगेगा विश्व जगेगा मंगल गीत से कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर नगर मुख्य कार्यकारी राममनोहर ने कहा कि मंगल मिलन एक साप्ताहिक मिलन है जो प्रत्येक मंगलवार को एक घंटे के लिए किया जाता है। मोतिहारी के करीब दस मुहल्लों में नियमित साप्ताहिक मंगल मिलन होते हैं मोतिहारी नगर के सभी मुहल्लों में मंगल मिलन का विस्तार हो इस के लिए तीन माह पर नगर मंगल मिलन किया जाता है।
जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि समाज को संगठित एवं संस्कारित करने के लिए अपने जिला में मंगल मिलन का एक अभिनव प्रयोग शुरू किया गया है जिसके सकारात्मक परिणाम मिल रहें हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।