बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा और प्रताड़ना के खिलाफ हिंदू जागरण यात्रा 18 अक्टूबर से

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा और प्रताड़ना के खिलाफ हिंदू जागरण यात्रा 18 अक्टूबर से


अररिया, 08 सितंबर(हि.स.)।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा, हत्या और प्रताड़ना के खिलाफ आगामी 18 अक्टूबर से हिंदू जागरण यात्रा निकाली जाएगी।जिसकी अगुवाई प्रमुख साधु संत के साथ केंद्रीय मंत्री और जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मार्गदर्शक गिरीराज सिंह करेंगें।

जानकारी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष व हिन्दू जागरण यात्रा के सह समन्वयक प्रवीण कुमार ने रविवार को आयोजित जिला समन्वय सह संचालन समिति के बैठक के उपरांत दी।यात्रा के सह समन्यवक श्री कुमार, धर्म जागरण के प्रांत संयोजक विजय यादव, आरएसएस के नागेंद्र प्रसाद,भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,धर्म जागरण के विभाग संयोजक संतोष कुमार, जिला संयोजक प्रदीप प्रिय,अभाविप के प्रांत एसएफएस प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह,अंकित सिन्हा, विहिप के जिला संयोजक शुभम चौधरी,जेएसएफ के सुबोध मोहन ठाकुर, कनक लता झा,संदीप कुमार आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि यह यात्रा 18 अक्टूबर को भागलपुर से प्रारंभ होकर सीमा क्षेत्र के कटिहार पुर्णिया अररिया जिला होते हुए 22 अक्टूबर को किशनगंज में समाप्त होगी।

समन्वय समिति के सदस्यों ने बताया कि 21 अक्टूबर को यह यात्रा अररिया जिला मुख्यालय में रहेगी सदस्यों ने कहा कि यात्रा के भव्य स्वागत और होने वाले सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए शीघ्र ही व्यापक जन संपर्क अभियान शुरू की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story