मैथिली में सांसदों द्वारा शपथ ग्रहण भाषा के संरक्षण संवर्धन का द्योतक- अजित आजाद

मैथिली में सांसदों द्वारा शपथ ग्रहण भाषा के संरक्षण संवर्धन का द्योतक- अजित आजाद
WhatsApp Channel Join Now
मैथिली में सांसदों द्वारा शपथ ग्रहण भाषा के संरक्षण संवर्धन का द्योतक- अजित आजाद


मैथिली में सांसदों द्वारा शपथ ग्रहण भाषा के संरक्षण संवर्धन का द्योतक- अजित आजाद


मैथिली में सांसदों द्वारा शपथ ग्रहण भाषा के संरक्षण संवर्धन का द्योतक- अजित आजाद


मैथिली में सांसदों द्वारा शपथ ग्रहण भाषा के संरक्षण संवर्धन का द्योतक- अजित आजाद


मैथिली में सांसदों द्वारा शपथ ग्रहण भाषा के संरक्षण संवर्धन का द्योतक- अजित आजाद


मधुबनी,24 जून,(हि.स.)। जिला के दोनो संसदीय क्षेत्र झंझारपुर व मधुबनी सहित दरभंगा के सांसद ने सोमवार को मैथिली भाषा में शपथ लिया। एनडीए के तीन नव निर्वाचित सांसदों द्वारा संसद भवन में मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण लेने से जिले में खुशी है।

वरीय साहित्यकार डाॅ. अजित आजाद ने मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण लेने को लेकर एनडीए के तीनों सांसदों का अभिनन्दन और आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा साहित्य के संरक्षण-संवर्धन को केन्द्र सरकार शुरू से कृतसंकल्पित है। मिथिलांचल परिक्षेत्र से एनडीए उम्मीदवारों की सभी सीटों पर अपार बहुमत के साथ जीत से यहां के आमजन गदगद हैं। खासकर सोमवार को भाजपा सांसद डाॅ. अशोक यादव, गोपाल जी ठाकुर व रामप्रीत मंडल ने मैथिली भाषा में पद गोपनीयता की शपथ लिया। सांसदों द्वारा मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण की सूचना सार्वजनिक के बाद सबतरि खुशी हुई।

उन्होंने कहा मैथिली भाषा को अष्टम अनुसूची में वर्ष 2003 में स्थान देने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का श्रेय ऐतिहासिक मान्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में मैथिली भाषा साहित्य के संरक्षण-संवर्धन का प्रयास निरन्तर जारी बताया।

स्थापित साहित्यकार डाॅ. अजित आज़ाद ने कहा कि केन्द्रीय भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मैथिली भाषा के उन्नयन को शुरू से तत्पर रहा। इसका उदाहरण हवाई अड्डा व रेलवे स्टेशनों से मैथिली भाषा में उद्घोषणा सार्वजनिक है। जदयू कोटा से राज्य सभा में चयनित सांसद संजय कुमार झा ने भी मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण किया, जिसकी प्रशंसा हो रही है।

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा संजीव कुमार झा ने कहा कि सांसदों द्वारा मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण मिथिलांचल व भाषा साहित्य को समृद्धता संग गौरवान्वित अप्रतिम ऐतिहासिक क्षण का द्योतक है।

हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story