हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने समारोहपूर्वक किया फारबिसगंज सिविल कोर्ट का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने समारोहपूर्वक किया फारबिसगंज सिविल कोर्ट का शुभारंभ


हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने समारोहपूर्वक किया फारबिसगंज सिविल कोर्ट का शुभारंभ


हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने समारोहपूर्वक किया फारबिसगंज सिविल कोर्ट का शुभारंभ


हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने समारोहपूर्वक किया फारबिसगंज सिविल कोर्ट का शुभारंभ


अररिया, 04नवंबर(हि.स.)। पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं अररिया न्याय मंडल के इंस्पेक्टिंग जज चंद्र प्रकाश सिंह ने शनिवार को फारबिसगंज अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन किया।उन्होंने आयोजित समारोह के दौरान कोर्ट का फीता काटकर शुभारंभ किया।

मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश हर्षित सिंह,विधि विभाग के विशेष सचिव ज्योति बसु श्रीवास्तव,डीएम इनायत खान,एसपी अशोक कुमार सिंह समेत न्यायिक अधिकारी और प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता और शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।इससे पहले अररिया न्याय मंडल परिसर में इंस्पेक्टिंग जज की ओर से नवनिर्मित पालना घर,महिलाओं के लिए विशेष कक्ष,साक्षी प्रतीक्षालय,पक्षकार प्रतीक्षालय एवं सुरक्षा प्रहरी कक्ष का उद्घाटन किया गया।

फारबिसगंज में आयोजित समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया।जिसे स्थानीय लोगों सहित पटना हाईकोर्ट के जज ने भी अपने संबोधन में सराहना की।स्कूली बच्चे के द्वारा पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश एवं अररिया न्याय मंडल के निरीक्षक न्यायाधीश चंद्र प्रकाश सिंह को बनाई गई पेंटिंग को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने भेंट किया।

मौके पर बोलते हुए अपने संबोधन में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं अररिया न्याय मंडल के इंस्पेक्टिंग जज चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि फारबिसगंज में सब जज और मुंसिफ कोर्ट को स्थापना करते हुए खुशी हो रही है।सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने की दिशा में यह कोर्ट काफी सहायक होगा।साथ ही केसों के सुनवाई और निष्पादन में तेजी आएगी।

उन्होंने अधिवक्ता समेत न्यायर्थियों से अपील की कि कानून शांति और विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए है और इसके लिए विधि सम्मत कार्रवाई,बहस के साथ अनुशासन का होना भी जरूरी है।उन्होंने न्यायिक अधिकारियों से भी अपील की कि वे न्यायिक कार्यों को ईमानदारीपूर्वक करने के साथ केसों के निष्पादन में तेजी लाए।उन्होंने वकीलों की समस्या के समाधान के लिए बिहार सरकार के अधिकारी डीएम और एसपी से सकारात्मक पहल करने की वकालत की।वहीं स्कूली बच्चों की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना भी की।

अपने संबोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने अररिया जिला का इतिहास का जिक्र करते हुए आंचलिक साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु और उसकी रचनाओं को याद किया।उन्होंने कहा कि पूर्णिया सेटी अलग होने के बाद बने अररिया जिला में फारबिसगंज अनुमंडल में सिविल कोर्ट स्थापित करने की मांग लगातार अधिवक्तागण और स्थानीय लोग उठा रहे थे।जिसे अमलीजामा पहना दिया गया है और यह सस्ता,सरल और सुलभ न्याय दिलाने की दिशा में अनुमंडल क्षेत्र मजबूती प्रदान करने का काम करेगी।

फारबिसगंज सिविल कोर्ट के शुरुआत को लेकर अधिवक्ताओं में अपार खुशी देखी गई।मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय अधिवक्ताओं के साथ अररिया जिला व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने।

उद्घाटन समारोह के पश्चात विधिवत सब जज के रूप में न्याय मंडल अररिया के सब जज वन सह एसीजेएम रितु कुमारी के कोर्ट की भी शुरुआत हाईकोर्ट के जज ने की।वहीं मुंसिफ के रूप मे न्याय मण्डल अररिया के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सह अपर मुन्सिफ वन शिवकुमार सिंटू के कोर्ट की भी शुरुआत की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story