पटना में रेलवे का हाई टेंशन तार पेड़ पर गिरा, लगी आग

पटना में रेलवे का हाई टेंशन तार पेड़ पर गिरा, लगी आग
WhatsApp Channel Join Now


पटना में रेलवे का हाई टेंशन तार पेड़ पर गिरा, लगी आग


पटना, 5 मार्च (हि.स.)। राजधानी पटना के गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को रेलवे का हाई टेंशन तार एक पेड़ पर गिर गया और देखते ही देखते ताड़ के पेड़ में आग लग गयी। आग की लपटें उठने लगीं और बिजली की तार में आग पकड़ लिया।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। अच्छी बात यह रही की घटना के वक्त उस लाइन से कोई ट्रेन नहीं आ रही थी नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। घटना के वक्त लाइन पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story