इंस्पेक्टिंग जज से मिलेगा न्याय मंडल को कई सौगात,फारबिसगंज सिविल कोर्ट का होगा शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
इंस्पेक्टिंग जज से मिलेगा न्याय मंडल को कई सौगात,फारबिसगंज सिविल कोर्ट का होगा शुभारंभ


अररिया 03नवंबर(हि.स.)। पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं अररिया न्याय मंडल के इंस्पेक्टिंग जज चंद्र प्रकाश सिंह कल 4 नवंबर शनिवार को कई सौगात भेंट करेंगे।17 वर्षों से फारबिसगंज के अधिवक्ताओं की लंबी लड़ाई के बाद जहां फारबिसगंज सिविल कोर्ट का शुभारंभ समारोहपूर्वक होगा।वहीं अररिया न्याय मंडल परिसर में इंस्पेक्टिंग जज की ओर से नवनिर्मित पालना घर,महिलाओं के लिए विशेष कक्ष,साक्षी प्रतीक्षालय,पक्षकार प्रतीक्षालय एवं सुरक्षा प्रहरी कक्ष का उद्घाटन करेंगे।

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं अररिया न्याय मंडल के इंस्पेक्टिंग जज चंद्र प्रकाश सिंह के कार्यक्रम की तैयारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के नेतृत्व में न्यायधीशों की ओर से जोर शोर से की जा रही है। न्यायाधीशों के साथ साथ अधिवक्ताओं में इस बार इंस्पेक्टिंग जज के कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। न्यायाधीशों के साथ साथ अधिवक्ता कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने के लिए कमर कसे हुए है।

न केवल न्यायिक अधिकारी बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी हाईकोर्ट के न्यायाधीश कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं।फारबिसगंज में एसडीओ रोजी कुमारी सहित अन्य अधिकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश के अनुसार तैयारी कर रहे हैं।साफ सफाई से लेकर कोर्ट भवन की रंगाई पुताई की गई है।आयोजित समारोह के लिए स्टेज एवं बैठने की व्यवस्था के साथ बांस बल्ले से बेरेकेडिंग की गई।फारबिसगंज सिविल कोर्ट के शुरुआत को लेकर अधिवक्ताओं में अपार खुशी देखी जा रही है।अधिवक्ताओं में शिवानंद मेहता,राजेश चंद्र वर्मा ने बताया कि विगत 17 वर्षों के संघर्ष के प्रतिफल के बाद जो सुकून और खुशी मिला है उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इन अधिवक्ताओं का कहना है कि सिविल कोर्ट के शुभारंभ होने से लाखों कीआबादी को सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त हो सकेगा और इसी के साथ क्रिमिनल कोर्ट के शुभारंभ का भी रास्ता खुल जायेगा।

उल्लेखनीय है कि उद्घाटन समारोह के पश्चात विधिवत सब जज के रूप में न्याय मंडल अररिया के सब जज वन सह एसीजेएम रितु कुमारी योगदान कर कई मामलो की सुनवाई करेंगी। वहीं, मुंसिफ के रूप मे न्याय मण्डल अररिया के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सह अपर मुन्सिफ वन शिवकुमार सिंटू योगदान करने के बाद मामलो में सुनवाई करेंगे।दोनों की प्रतिनियुक्ति पटना हाईकोर्ट की ओर से कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story