फारबिसगंज थाना में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद मामलों पर हुई सुनवाई
फारबिसगंज/ अररिया, 31 अगस्त (हि.स.)।फारबिसगंज थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित आधा दर्जन से ज्यादा मामलों की सुनवाई की गई। इस मौके पर वादों को वादी व प्रतिवादी के बीच आपसी सुनवाई कर कई मामलों का निष्पादन किया गया जबकि अन्य मामलों को आगामी आयोजित होने वाले जनता दरबार में कागज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर अंचल निरीक्षक देवेन्द्र पाठक ने बताया की आधा दर्जन मामलों की सुनवाई की गई है, कई मामले में दोनों पक्षों के कागजातों के अवलोकन करने व दोनों पक्षों के वादों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद मौजूद अधिकारियों ने दोनों पक्षों को अगामी दिन आयोजित होने वाले जनता दरबार में कागजात के उपस्थित होने को कहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।