11 सितंबर को फारबिसगंज में लायंस ब्लड बैंक का उद्घाटन करेंगे स्वास्थ्य मंत्री
फारबिसगंज/ अररिया, 31 अगस्त (हि.स.)।फारबिसगंज में लायंस नेत्रालय परिसर में स्थित लायंस ब्लड बैंक की शुरुआत आगामी 11 सितंबर से होगी. इस ब्लड बैंक उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगें. लायंस फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमेन डॉ अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग दो वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद वह दिन आ हीं गया जिसका इंतजार था. बिहार सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने विगत 12 अगस्त 2024 को यह स्वीकृति प्रदान की विगत दो वर्षों से सदस्यों के द्वारा इस ब्लड बैंक के लिए जी तोड़ मेहनत की जा रही थी.
, इस ब्लड बैंक की मंजूरी व उद्घाटन के घोषणा के बाद न केवल सदस्यों में बल्कि पूरे अररिया जिला समेत सीमांचल के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. अब यहां के लोगों को खून के लिए अन्य जगह या पड़ोसी देश नेपाल पर निर्भर नहीं रहना होगा, क्योंकि 400 यूनिट ब्लड यहां हमेशा उपलब्ध रहेगी. वही, लायंस
डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार ब्लड बैंक से हीं मरीज को ब्लड लेने का प्रावधान है. जो भी कोई इस ब्लड बैंक में अपना ब्लड डोनेट करेंगे, उनको हेपेटाइटिस, एड्स, ग्रुप, आरएच सहित कई जांच से गुजरना होगा. वही, लायंस फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमेन डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने और बताया कि आगामी 11 सितंबर को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा लायंस ब्लड बैंक का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. इस मौके पर कई विधायक, सिविल सर्जन के अलावा लायंस से जुड़े कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और यह ब्लड बैंक इस क्षेत्र के लोगों को समर्पित होगा
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।