निरीक्षण के दौरान गायब मिले विभागाध्यक्ष, पूछा गया स्पष्टीकरण

निरीक्षण के दौरान गायब मिले विभागाध्यक्ष, पूछा गया स्पष्टीकरण
WhatsApp Channel Join Now
निरीक्षण के दौरान गायब मिले विभागाध्यक्ष, पूछा गया स्पष्टीकरण


सहरसा/मधेपुरा,21 फरवरी (हि.स.)। बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बीएस झा ने बुधवार को नॉर्थ कैंपस स्थित सभी पीजी विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 16 विभागाध्यक्ष और शिक्षक गायब मिले।सभी से कारण-पृच्छा किया गया है। इसमें ग्रामीण अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष, मानवशास्त्र विभागाध्यक्ष, प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष, मैथिली विभागाध्यक्ष एवं विभाग में कार्यरत सभी शिक्षक शामिल हैं।

इनके साथ ही संगीत विभागाध्यक्ष पंकज शर्मा, सांख्यिकी विभागाध्यक्ष, भूगर्भशास्त्र विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभागाध्यक्ष एवं विभाग में कार्यरत अन्य सभी शिक्षक, राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष, डॉ. शशांक मिश्र, डॉ. कल्पना मिश्रा, हिंदी विभागाध्यक्ष एवं विभाग में कार्यरत अन्य सभी शिक्षक, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. अजय कुमार, गणित विभागाध्यक्ष एवं विभाग में कार्यरत अन्य सभी शिक्षक, इतिहास विभाग के मो. तौकीर हाशमी व गृहविज्ञान विभाग की अतिथि शिक्षक डॉ. नीतू कुमारी अनुपस्थित पाए गए।

इस संबंध में कुलसचिव ने पत्र जारी कर तीन दिनों के अंदर सभी गायब विभागाध्यक्ष और शिक्षक से जबाब मांगा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Share this story