हाजत में बंदी का सुसाइड के पूर्व का वीडियो आया सामने,शर्ट को फाड़ फंदा बनाते दिख रहा

हाजत में बंदी का सुसाइड के पूर्व का वीडियो आया सामने,शर्ट को फाड़ फंदा बनाते दिख रहा
WhatsApp Channel Join Now
हाजत में बंदी का सुसाइड के पूर्व का वीडियो आया सामने,शर्ट को फाड़ फंदा बनाते दिख रहा


हाजत में बंदी का सुसाइड के पूर्व का वीडियो आया सामने,शर्ट को फाड़ फंदा बनाते दिख रहा


पूर्वी चंपारण,21 जून(हि.स.)। जिले के झरौखर थाना के हाजत में बंदी की मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें मृतक नन्हकू कुमार यादव मरने से पहले अपने ही शर्ट से फंदा बनाकर आत्महत्या करने की तैयारी करता दिख रहा है।

नन्हकू काफी परेशान नजर आ रहा है। अपने ही शर्ट के बाही को फंदा बना गला का नाप ले रहा है। इस दौरान वह बार बार गेट से बाहर भी झांक कर देख रहा है। फंदा लगाने से पहले वह बाथरूम गया, जिसके उसने आत्महत्या कर लिया।

उल्लेखनीय है,कि गुरुवार की सुबह बाइक चोरी के आरोपी मृतक नन्हकू राय के परिजनों ने झरौखर थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया था कि जान बुझ कर मेरे भाई को उठा कर पहले पिटाई किया फिर गला घोट कर हत्या कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया था। जिसमें पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story