हरसिद्धि प्रखंड में गंडक नहर का टुटा बांध

हरसिद्धि प्रखंड में गंडक नहर का टुटा बांध
WhatsApp Channel Join Now
हरसिद्धि प्रखंड में गंडक नहर का टुटा बांध


-कई गांव में घुसा पानी,सैकड़ो में लगी फसल बर्बाद

पूर्वी चंपारण,03 जुलाई(हि.स.)।नेपाल में लगातार हो रही बारिश से गंडक नदी के साथ ही गंडक से निकलने वाली नहरों का भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।जिस कारण बुधवार की सुबह जिले के हरसिद्धि प्रखंड स्थित मुरारपुर गुलरिया टोला में गंडक नहर के उपवितरणी का बांध टूट गया। जिससे कई गांवों में पानी घुस गया।

नहर का बांध तकरीबन 25- 30 फीट टूटने से सैकड़ों एकड़ में लगी धान का बिचड़ा,सब्जी सहित अन्य फसलें बर्बाद हो गई है। इसके साथ ही पानी में दो बच्चे के डूब जाने से उसकी हालत खराब बतायी जा रही है।दोनो बच्चो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

बताया गया है,कि पानी के तेज बहाव के कारण मुरारपुर मुख्य लिंक पथ 15 से 20 फीट टूट गया है।स्थानीय लोगो ने बताया कि नहर का बांध टूटने के बाद जेसीबी से बांध मरम्मति का काम किया जा रहा है लेकिन वितरणी का फाटक बंद नही होने के कारण फिलहाल पानी रोकने में सफलता नही मिली है।

सिंचाई विभाग के अधिकारियो ने बताया कि वितरणी का फाटक बंद कराने का निर्देश दिया गया है। जल्द हालात पर नियंत्रण कर लिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story