हरसिद्धि में फंदे से लटका मिला युवती का शव
पूर्वी चंपारण,28अप्रैल(हि.स.)। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिकपुर हंसुआहां पंचायत के वार्ड नंबर 15 से रविवार को पुलिस ने एक घर से एक 20 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका बरामद किया है। थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार की सुबह एसआई अनमोल कुमार तथा एसआई उमेश पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।जहां अपने घर में फंदा से लटकी युवती का शव बरामद किया गया।
मृतिका की माता ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि रात में सभी लोग खाना खाकर सोये। मृतका ने अपनी मां से कहा कि तुम भी सोने जाओ और वह भी सोने चली गई लेकिन सुबह में जब दरवाजा नहीं खुला तो संदेह हुआ। जब दरवाजा को तोड़ा गया तो फंदे से लटका हुआ उस बेटी का शव मिला। ऐसी आशंका है,कि है कि किसी तनाव में आकर उसने आत्महत्या की है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।