हरसिद्धि में करंट लगने से बच्चे की मौत
पूर्वी चंपारण,02 जुलाई(हि.स.)। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चढरहिया पंचायत के बिन टोली वार्ड नंबर 12 में मंगलवार की दोपहर में करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई।मृतक विशाल कुमार 12 वर्ष चढ़रहिया पंचायत के बिन टोली गांव वार्ड नंबर 12 निवासी स्वर्गीय पन्नालाल साह का पुत्र।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के घर के बगल में ट्रांसफार्मर है, जहां वह गया था। वहां गिरे तार की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एसआई आभा कुमारी पुलिस बल ने जांच उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। वही मौत की खबर से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ।
लोगों ने बताया कि करीब एक साल पूर्व मृतक के पिता पन्नालाल साह की बीमारी से मौत हो चुकी है।मृतक की मां दो लड़का और एक लड़की की परवरिश अभाव के बीच कर रही थी। उसको इसका इंतजार था,कि बेटा बड़ा होकर परिवार के बोझ को संभालेगा, लेकिन उसकी मौत हो जाने से उस परिवार पर संकट का बदला छा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।