सर्दी का सितम जारी, वायु प्रदूषण की स्थिति हुई खतरनाक

WhatsApp Channel Join Now
सर्दी का सितम जारी, वायु प्रदूषण की स्थिति हुई खतरनाक


भागलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले में सर्दी का सितम जारी है। रविवार को न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 6.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं शनिवार की रात और ठिठुर गई।

बीती रात में गलन कम रहा लेकिन रात का पारा 2.3 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। वहीं सुबह में कहीं घना तो कहीं मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा। सुबह करीब साढ़े नौ बजे से सूरज बादलों की ओट से निकला तो दिन का मौसम साफ़ हो गया। दोपहर 12 बजते-बजते लोगों को गुनगुनी गर्मी का एहसास धूप तले लगने लगा।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी 14 जनवरी तक दिन का मौसम शुष्क तो रात में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। उधर धुंध के कारण धरती की सतह के पास हवा में धूलकण की मात्रा अधिक रही। वहीं जगह-जगह जल रहे अलाव के कारण हवा में धुंए की मात्रा बढ़ी है। इससे सांस के रोगियों की तकलीफ कई गुना बढ़ गई है।

शहर में रविवार को वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक बनी रही। शहर के स्टेशन चौक, घंटाघर, कचहरी चौक, तिलकामांझी और जीरोमाइल चौक के पास हवा की गुणवत्ता खराब रही। शहर का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 411 के पार पहुंच गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story