हर जिले में होगी हमारी भागीदारी: राजू तिवारी

WhatsApp Channel Join Now
हर जिले में होगी हमारी भागीदारी: राजू तिवारी


किशनगंज,12अगस्त(हि.स.)। विधानसभा चुनाव में हर जिले में हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं।चुनाव को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। सोमवार को शहर के खगड़ा में स्थित सम्राट अशोक भवन में पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बातें लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कही। इससे पूर्व स्व. रामविलास पासवान के तयल चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान कर रहे थे। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे।

प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा की आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर वो सभी जिलों का दौरा कर रहें हैं। इसी क्रम में आज वें किशनगंज पहुंचे है। उन्होंने कहां कि 2025 के विधान सभा चुनाव में पार्टी बिहार के सभी जिलों की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। इसी लिए सभी जिलों में जाकर विधान सभा सीट का अभी से चयन किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को लेकर हम सभी काम कर रहे है ताकि अधिक से अधिक लोगो को फायदा पहुंचाया जा सके। राष्ट्रीय महासचिव मुजफ्फर हसन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत हो रही है। सम्मेलन में लोजपा नेता विभूति भूषण पासवान, कुंदन सिंह, सुबीर कुमार, दीपक साहा, एससीएसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबल राव कुलकर्णी, सुरोजित दास, डेविड गोस्वामी, रीता देवी, सरस्वती देवी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story