डॉ जयसवाल ने हर घर पर तिरंगा लहराने के लिए नागरिकों से की अपील
बेतिया, 10 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकालने और हर घर पर तिरंगा लहराने के लिए नागरिकों से अपील करती है। उक्त बातें पश्चिम चंपारण के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए आज अपील किया। उन्होंने कहा कि इस देश की आजादी हमें बहुत बड़ी कुर्बानी चुकाने के बाद हासिल हुई है,जिसकी हिफाजत करना हमारा कर्तव्य ही नहीं धर्म भी है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर प्रखंड में एक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें जिले के सभी भाजपा सांसद एवं विधायक शामिल होंगे।
सांसद डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि 14 अगस्त देश के लिए एक दुर्भाग्य का दिन था क्योंकि उसी दिन हमारे देश का विभाजन हुआ था और पाकिस्तान के रूप में एक अलग देश बना था। जिसमें हमारे करोड़ों लोग में घर कर दिए गए और लाखों लोग मारे गए थे। उनकी याद में भाजपा पूरे देश में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेगी और विभाजन विविधता वीभित्सिका दिवस मनाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।