हाजीपुर-सुगौली रेलवे लाइन के लिए भूअर्जन कार्य का जल्द करें निपटारा: डीएम

हाजीपुर-सुगौली रेलवे लाइन के लिए                      भूअर्जन कार्य का जल्द करें निपटारा: डीएम
WhatsApp Channel Join Now
हाजीपुर-सुगौली रेलवे लाइन के लिए                      भूअर्जन कार्य का जल्द करें निपटारा: डीएम


हाजीपुर-सुगौली रेलवे लाइन के लिए                      भूअर्जन कार्य का जल्द करें निपटारा: डीएम


-एडीएम, एसडीओ, बीडीओ, अंचलाधिकारी सहित डीईओ व कार्यपाल अभियंता को मिला टास्क

पूर्वी चंपारण,02दिसबंर(हि.स.)।कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. राधाकृष्णन सभागार में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त अवसर पर डीएम ने विभिन्न विभागो के अधिकारियों को ससमय कार्यो के निष्पादन का निर्देश दिया। वहीं सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे स्कूल, शमशान घाट, सीडीपीओ कार्यालय, डंपिंग यार्ड, उद्योग विभाग आदि के लिए शीघ्र भूमि चिन्हित कर उपलब्धता सुनिश्चित करायें। अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उपसमाहर्ता, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 98 पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर सीमांकन सुनिश्चित करें। जबकि इंडो-नेपाल रोड एवं हाजीपुर- सुगौली रेलवे लाइन के लिए भू-अर्जन कार्य को जल्द से जल्द निपटारा करने को कहा।

वहीं अंचलाधिकारी अवैध जमाबंदी का प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करेंगे। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने बताया कि भूमिहीनों के लिए अभियान बसेरा के तहत 1382 आवेदन प्राप्त हैं, जिसमें से 455 बंदोबस्ती हेतु प्रस्ताव तैयार है। तत्पश्चात डीएम ने आरटीपीएस में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन शीघ्र करने को कहा। इस अवसर पर

जिला सहकारिता पदाधिकारी को किसानों के निबंध एवं धान अधिप्राप्ति कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी आगामी बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा एवं मिशन दक्ष की सफलता के लिए आवश्यक कदम उठायेंगे।

मोतिझील की प्रगति पर चर्चा के पश्चात कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया कि वे मोतीझील पाथवे कार्य में प्रगति लाएं। इसके अतिरिक्त अंचलाधिकारी को बापूधाम चंद्रहिया से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। कहा कि मुख्यमंत्री जनता दरबार के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने करे। इस अवसर पर उप विकासआयुक्त, अपर समाहर्ता , सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,नगर आयुक्त, जिला आपदा शाखा पदाधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story