पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, डीआरएम के साथ रेलखंड का करेंगे निरीक्षण
अररिया 09 जुलाई(हि.स.)।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के साथ कल बुधवार को दरभंगा - फारबिसगंज रेलखंड का निरीक्षण करेंगे।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश का निरीक्षण का यह कार्यक्रम दरभंगा से झंझारपुर होते हुए फारबिसगंज तक का है।जिसमें पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम दरभंगा फारबिसगंज रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन करेंगे।महाप्रबंधक के सचिव सुमन कुमार सिंह ने पत्र जारी कर रेलखंड के रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया है।महाप्रबंधक तरुण प्रकाश का स्पेशल ट्रेन से बाढ़ के मद्देनजर इस रेलखंड और स्टेशन का निरीक्षण का कार्यक्रम है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।