हज करने की ख्वाहिश में पैदल निकला सुल्तान बेग

हज करने की ख्वाहिश में पैदल निकला सुल्तान बेग
WhatsApp Channel Join Now
हज करने की ख्वाहिश में पैदल निकला सुल्तान बेग


हज करने की ख्वाहिश में पैदल निकला सुल्तान बेग


-2025 में मक्का पहुंच हज की नमाज पढ़ने का किया दावा

पूर्वी चंपारण,31 मई(हि.स.)। जिले के सुगौली नगर निवासी 26 वर्षीय युवक सुल्तान बेग मक्का पहुंच हज करने की ख्वाहिश में अकेले पैदल निकल पड़ा है। सुगौली शहर के नौवाडीह वार्ड नंबर 3 निवासी रफुल आजम बेग का पुत्र सुल्तान बेग शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पढ़ने के बाद अपनी पैदल यात्रा शुरू की।मौके पर मौलाना कलीमुल्लाह,डॉ कमरुज्जमा,कारी हैदर,कारी नूर आलम,मुखिया अशफाक अहमद,मो.अब्दुल्ला,कारी इमरान मौजूद रहे,जिन्होंने इस युवक की यात्रा की सलामती की दुआ की।

सुल्तान बेग ने बताया कि उसका पैदल सफर बेतिया,नरकटियागंज,बगहा व वाल्मीकीनगर होते हुए यूपी दिल्ली,पंजाब बाघा बोर्डर होते हुए पाकिस्तान तक चलेगा फिर वहां से इरान के रास्ते सऊदी अरब के मक्का मदीना पहुंचेगा जहां वह हज करेगा।उसने बताया कि वह अरब तक की अपनी यात्रा 2025 में पूरा करेगा।वह प्रतिदिन 25 से 30 किलोमीटर पैदल चलेगा। इस पाक सफर में उसके घर से बेतिया तक छोड़ने के लिए परिजन,रिश्तेदार,दोस्त व पड़ोसी गये।

हज को पैदल सफर कर रहे नौजवान के लिए लोगों ने दुआ की और पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दरबार में सलाम पेश करने की दरख्वास्त किया। सुल्तान बेग ने कहा कि यह मेरी खुशनसीबी है कि अल्लाह और रसूल ने मुझे हज के लिए चुना। बस जल्द ही मक्का व मदीना शरीफ़ पहुंच कर परिवार और अपने मुल्क हिन्दुस्तान के लिए इबादत कर खूब दुआएं मांगेगे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story