हाइवा की चपेट में आकर बाइक चालक की मौत, एक की स्थिति गंभीर

हाइवा की चपेट में आकर बाइक चालक की मौत, एक की स्थिति गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
हाइवा की चपेट में आकर बाइक चालक की मौत, एक की स्थिति गंभीर


हाइवा की चपेट में आकर बाइक चालक की मौत, एक की स्थिति गंभीर


पूर्वी चंपारण,15 जून(हि.स.)। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में शनिवार को लापरवाह हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना सुगौली-रक्सौल पथ में सुगौली के अमीर खान टोला के समीप की है।

बताया जा रहा है कि हाइवा पत्थर लदी हाइवा रामगढ़वा की ओर से आ रहा थ।वही बाइक सवार सुगौली की ओर रामगढवा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हाइवा ने बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी। घटना के बाद हाइवा का चालक भागने में सफल रहा, जबकि उप चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार व पुलिस बल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।वही हाइवा को जब्त कर उप चालक को हिरासत में लिया गया है।

घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया गया है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के करमवा रघुनाथपुर पंचायत के केकरवा निवासी स्व मथुरा यादव के पुत्र हीरा यादव (62)के रूप में की गई और घायल की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना के डुमरी महानवा निवासी मुन्ना यादव के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों बाइक सवार रिश्ते में ससुर दामाद हैं। घटना को लेकर लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story