गुवाहाटी अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में जिले के 4 खिलाड़ी हुए शामिल

WhatsApp Channel Join Now
गुवाहाटी अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में जिले के 4 खिलाड़ी हुए शामिल






किशनगंज,03जुलाई(हि.स.)। 2 जुलाई से गुवाहाटी, असम के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम सरूसजइ में फर्स्ट गुवाहाटी स्मार्ट सिटी इंटरनेशनल ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2024 प्रारंभ है, जिसका समापन 7 जुलाई को होगा। कुल 5 लाख की इस अंतर्राष्ट्रीय इनामी शतरंज प्रतियोगिता में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल सहित अपने देश के विभिन्न प्रांतो से कुल 275 खिलाड़ी आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण आकर्षक प्रतियोगिता में किशनगंज जिले के खिलाड़ी दिव्यांशु कुमार सिंह, रुद्र तिवारी, पलचीन जैन एवं हिमांश जैन भी हिस्सा ले रहीं हैं।

यह जानकारी बुधवार को जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ एवं उपरोक्त खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने दी। इस अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु जिला शतरंज संघ परिवार सभी सदस्यों एवं अन्य दर्जनों शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story