गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का प्रकाश उत्सव
किशनगंज,04सितंबर(हि.स.)। गुरुद्वारा में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का प्रकाश उत्सव धूम धाम से बुधवार को मनाया गया। इस मौके पर कीर्तन का आयोजन किया गया,जिसमे सिख समाज के तमाम लोग शामिल हुए और अरदास किया। उसके बाद लंगर का आयोजन किया गया।
मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि आज के दिन ही 1604 ई. को दरबार साहिब अमृतसर में सिखो के जुगो जुग अटल रहने वाले गुरु श्री गुरुग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश किया गया था। वक्ताओं ने सभी जिलेवासियों को प्रकाश पर्व की बधाईयां प्रेषित की।
इस अवसर पर वरीय उपाध्यक्ष तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब सह सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा, सचिव सूरज सिंह, मीडिया प्रभारी गगनदीप सिंह, सरदार चरणजीत सिंह, अजीत सिंह बावेजा, अमरदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसपाल सिंह अजमानी, निशान सिंह बावेजा, बलदेव सिंह बंटी सहित सैंकड़ों महिला श्रद्धालु मौजूद थी।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।