झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से बसपा के गुलाब यादव व वीआइपी से सुमन कुमार ने किया नामांकन दाखिल
मधुबनी,18 अप्रैल,(हि.स.)। झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से गुरुवार तक कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। गुरुवार को झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के गुलाब यादव और वीआइपी से सुमन कुमार ने नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर दोनो दलों के अधिकृत प्रत्याशियों ने अभिनंदन सभा का आयोजन किया।राजग से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल सहित कुल आठ उम्मीदवार झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से अद्यतन नामांकन किया। यहां से राजीव कुमार झा,गौरीशंकर साह और मदन महतो बतौर निर्दलीय प्रत्याशी हैं।विद्यानन्द राम व गंगा प्रसाद यादव डेमोक्रेटिक सहित अन्य दल के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है।
डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि गुरुवार तक झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से अद्यतन आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।जिला निर्वाचन कोषांग ने बताया कि झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल की अन्तिम तिथि शुक्रवार 19 अप्रैल तक है।
हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।