जेडपीएस के पांच खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अहमदाबाद के लिए रवाना
अररिया 11फरवरी(हि.स.)। जोगबनी के जेनिथ पब्लिक स्कूल के पांच खिलाड़ियों का चयन गुजरात के अहमदाबाद मे होने जा रहे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है।सभी पांच खिलाड़ी का चयन अररिया जिला की ओर से हुआ है।
स्कूल के स्पोर्ट्स प्रशिक्षक विवेक कुमार एवं विकास कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि गुजरात के अहमदाबाद मे राष्ट्रीय स्तर पर अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता होने जा रहा है,जिसमे पूरे देश से लगभग दस हजार खिलाड़ियों के आने की संभावना जतायी जा रही है। इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आने वाले समय मे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस प्रतियोगिता मे मुख्य रूप से एथलेटिक्स खेल करवाया जाता है ।
स्कूल की ओर से अंकित मंडल,सौरव कुमार,विशाल कुमार,अकबर और शान जिला का प्रतिनिधित्व कर रहे है।इन सभी खिलाड़ियों को स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान एवं निदेशक खुर्शीद खान ने रवाना होने से पहले सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इन सभी खिलाड़ियों के साथ उनके प्रशिक्षक विवेक कुमार भी गुजरात जा रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।