बीपी प्रीमीयर लीग पांचवें संस्करण में चैंपियन बनी गुड्डू गैंबलर्स की टीम

बीपी प्रीमीयर लीग पांचवें संस्करण में चैंपियन बनी गुड्डू गैंबलर्स की टीम
WhatsApp Channel Join Now
बीपी प्रीमीयर लीग पांचवें संस्करण में चैंपियन बनी गुड्डू गैंबलर्स की टीम


बीपी प्रीमीयर लीग पांचवें संस्करण में चैंपियन बनी गुड्डू गैंबलर्स की टीम


बेगूसराय, 22 नवम्बर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के वीपी इंटर स्कूल के मैदान में चल रहे बी.पी. प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण में तौफीक टर्मिनेटर को छह विकेट से हारकर गुड्डू गैंबलर्स की टीम चैंपियन बन गई है। गुड्डू इस संस्करण के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन गए हैं।

वाई.एस.सी.एसी. क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित बी.पी. प्रीमीयर लीग के पांचवें संस्करण के फाइनल के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तौफीक टर्मिनेटर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के मुकाबले में आठ विकेट खोकर 161 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

पहले बल्लेबाजी कर रहे तौफीक टर्मिनेटर टीम की ओर से दिलीप ने 34 गेंद में 47 रन का योगदान दिया। वहीं, कप्तान तौफीक ने 15 गेंद में 31 रन का योगदान दिया। गुड्डू गैंबलर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए निशांत ने तीन विकेट एवं अभिषेक ने महत्वपूर्ण दो विकेट झटके।

दूसरे पाली में बल्लेबाजी करने उतरी गुड्डू गैंबलर्स की टीम ने लक्ष्य को 13.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुड्डू गैंबलर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज मासूम ने 24 गेंद में 48 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान गुड्डू ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए 15 गेंद में 32 रन नाबाद पारी खेली।

शानदार प्रदर्शन करने वाले मासूम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, पूरे लीग में गुड्डू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुना गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजकिशोर सिंह एवं निरंजन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दिया। जबकि, विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने प्रदान किया।

इसके पूर्व उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उनके साथ इस अवसर पर राजकिशोर सिंह, निरंजन सिंह, कन्हैया सिंह, सचिन कुमार, विवेक कुमार एवं बीपी के सभी सीनियर्स उनके साथ मौजूद थे। मौके पर प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा कि आज खेल की परिभाषाएं बदल चुकी है। पहले लोग खेल में अपनी भूमिका उस तरह से नहीं दे पाते थे, जितना आज दे रहे है।

राकेश सिन्हा ने कहा कि आप खेल के माध्यम से भी अपने कैरियर को बेहतर बना रहे हैं।वाईएससीसी के खिलाड़ियों द्वारा इस लीग का आयोजन दीपावली और छठ के अवसर पर किया जाता है। सभी पूर्व एवं आज के खिलाड़ी इस आयोजन के माध्यम से आपसी भाईचारा और अनुशासन का संदेश देते हैं। मौके पर सुमित, गुलशन, रितेश, सचिन, गौरव, सोनू, राम, अमन, धनंजय एवं चंदन आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story