पाक्षिक रूप से भूजल स्तर का अनुश्रवण किया जा रहा

WhatsApp Channel Join Now
पाक्षिक रूप से भूजल स्तर का अनुश्रवण किया जा रहा


समस्तीपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)।पेयजल की उपलब्धता बनाए रखे जाने के लिए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, समस्तीपुर के द्वारा अनवरत कार्य किया जा रहा है। पाक्षिक रूप से भूजल स्तर का अनुश्रवण किया जा रहा है। बीते 15 अक्टूबर को मापी के अनुसार जिले का औसत जल स्तर 20''02 है, जो विगत वर्ष के अनुपात में 00''10 नीचे चला गया है।

कार्यपालक अभियंता ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को यानी 26 अक्टूबर तक 3,858 चापाकलों का मरम्मति कार्य किया जा चुका है। विगत सप्ताह में बिजली वितरण की असमानता की वजह से कई योजनाओं का मोटर जलने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसका निराकरण कराया गया है एवं कुछ निराकरण की प्रक्रिया में है। कार्यपालक अभियंता द्वारा आम लोगों से अनुरोध किया गया कि ऐसी परिस्थिति में संयम बनाये रखे, क्योंकि मोटर जलने की समस्या के निराकरण में व्यावहारिक रुप से कुछ समय ज्यादा लग जाते है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा क्रियान्वित जलापूर्ति योजनाओं के परिचालन एवं रख रखाव की जिम्मेवारी विभाग को दी गयी है।

इस कार्य हेतु योजनाओं का हस्तांतरण पंचायती राज विभाग द्वारा प्राप्त किया जाना है, अब तक विभिन्न प्रखंडों के 3172 वार्डों का हस्तांतरण प्राप्त कर लिया गया है । हस्तांतरण प्राप्त वार्डों को कार्यरत रखे जाने हेतु निधि की उपलब्धता अभी नहीं हो पायी है। इस कारण योजना की समस्या का निराकरण नहीं किया जा सका है। निधि उपलब्ध होने पर समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा । वार्डों के द्वारा पूर्व की भांति सभी योजनाओं का परिचालन, पंप चालकों द्वारा किये जाने का अनुरोध किया गया है। दो योजनाओं में उच्च प्रवाही नलकूप असफल होने के कारण जलापूर्ति बाधित है, परंतु जल टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। असफल बोरिंग का प्राक्कलन तैयार की जा रही है। संबंधित लाभुक से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story