नवादा वासियों के दिलों में बसते हैं पूर्व सांसद चंदन

WhatsApp Channel Join Now
नवादा वासियों के दिलों में बसते हैं पूर्व सांसद चंदन


नवादा 23 जुलाई(हि. स.)। सरलता ,सहजता, विनम्रता , ईमानदारी के प्रतीक बने नवादा के पूर्व सांसद चंदन सिंह आज भी नवादा वासियों के दिलों में बसते हैं ।यही कारण रहा कि मंगलवार को उनके जन्मदिन पर कई गांव में हवन, पूजा अर्चना कर उनके दीर्घ जीवन की कामना की गई।

नवादा के सिसवां, समाय, खंनवा ,नरहट, छोटी पाली ,हिसुआ, हंडिया आदि गांव के युवाओं ने केक काटने के साथही मंदिरों में पूजा कर पूर्व सांसद चंदन सिंह के दीर्घजीवन की कामना की ।युवाओं ने कहा कि आज भी चंदन सिंह नवादा वासियों के दिलों में बसते हैं ।यही वजह है कि उनका जन्मदिन पर नवादा में खुशियां मनाई जा रही है। यह सच्चाई है कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें लोकप्रिय सांसद रहते हुए टिकट नहीं दिया गया ।लेकिन आज भी नवादा वासी उनको अपने दिलों में बसाए हुए हैं।नवादा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, डॉक्टर साधु शरण , डॉ संतोष कुमार,डॉक्टर साकेत बिहारी ,भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह बबलू आदि ने चंदन सिंह को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके बेहतर जीवन की कामना की है। सैकड़ों युवाओं ने सोसल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके कार्यों का गुणगान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story