कृष्णानगर रेलवे कॉलोनी में बच्चों के लिए 'हरित पार्क' तैयार

WhatsApp Channel Join Now
कृष्णानगर रेलवे कॉलोनी में बच्चों के लिए 'हरित पार्क' तैयार


कृष्णानगर रेलवे कॉलोनी में बच्चों के लिए 'हरित पार्क' तैयार


कृष्णानगर रेलवे कॉलोनी में बच्चों के लिए 'हरित पार्क' तैयार


सारण, 13 जनवरी (हि.स.)। छपरा पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने पर्यावरण संरक्षण और कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में एक सराहनीय पहल की है। मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन की प्रेरणा से छपरा स्टेशन के निकट स्थित कृष्णानगर रेलवे कॉलोनी की खाली पड़ी बंजर भूमि का कायाकल्प कर उसे एक सुंदर और आधुनिक बच्चों के पार्क का स्वरूप दिया गया है।

इंजीनियरिंग एवं पर्यावरण व हाउसकीपिंग विभाग के साझा प्रयासों से निर्मित इस पार्क को विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। पार्क में मैदान में विभिन्न प्रकार के झूले और आधुनिक खेल के उपकरण लगाए गए हैं, मॉर्निंग वॉक और व्यायाम के लिए एक सुव्यवस्थित जॉगिंग ट्रैक बनाया गया है, पार्क में कई प्रकार के सजावटी पौधे और रंग-बिरंगे फूलों की क्यारियां लगाई गई हैं, जो वातावरण को शुद्ध बनाती हैं, आगंतुकों के बैठने के लिए बेंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, पीने के पानी की सुविधा और पर्यावरण के अनुकूल कूड़ेदान लगाए गए हैं।

इस परियोजना को धरातल पर उतारने में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विनीत कुमार एवं सहायक मंडल इंजीनियर छपरा ए.के. राय ने सक्रिय भूमिका निभाई है। जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने कहा है कि यह पार्क रेल कर्मचारियों और उनके बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे विश्वास है कि यह न केवल पर्यावरण को शुद्ध रखेगा, बल्कि बच्चों को खेलने के लिए एक स्वस्थ माहौल भी प्रदान करेगा। उन्होंने ने कॉलोनी वासियों से अपील की है कि वे इस पार्क की स्वच्छता और सौंदर्य को बनाए रखने में अपना सहयोग दें। उन्होंने जोर दिया कि कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से ही इस पार्क का लाभ लंबे समय तक मिल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story