मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत 16,100 लाभुकों को किया गया अनुदान का वितरण

WhatsApp Channel Join Now

पटना, 22 मई (हि.स.)। सात निश्चय-2 हर खेत तक सिंचाई का पानी की परिकल्पना को साकार करने के लिए लघु जल संसाधन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत 16,100 लाभुकों को अनुदान का वितरण किया जा चुका है।

कृषि विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक योजना के तहत कृषकों को निजी नलकूपलगानेकेलिएअनुदान दिया जा रहा है। योजना अंतर्गत कुल 35,000 निजी नलकूपों को अब तक लगाया जा चुका है, जिससे लगभग 1,75000 हे. भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

योजना में अबतक 23,397 कृषको ने बोरिंग गाड़कर अपना दावा ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड कर दिया है ,जिससे 1,16,985 हे. भूमि में सिंचाई क्षमता का सृजन किया गया है। जिनमें से 16,100 कृषको को 91.91 करोड रूपये का अनुदान दिया जा चुका है। शेष प्राप्त दावों का युद्धस्तर पर स्थल जांच कर अनुदान का भुगतान किये जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है।

राज्य के जिन कृषको ने अभी तक दावा प्रस्तुत नहीं किया है । उनसे ऑनलाईन दावा प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि योजना के लक्ष्य को स-समय पूरा किया जा सके।

योजना अंतर्गत जिन कृषकों के आवेदन स्वीकृत हो गये हैं, वे बोरिंग कर अनुदान हेतु mwrd.bihar.gov.in पर दावा अपलोड कर सकते है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story