जन विश्वास यात्रा में सहरसा पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत

जन विश्वास यात्रा में सहरसा पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
जन विश्वास यात्रा में सहरसा पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत


जन विश्वास यात्रा में सहरसा पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत


सहरसा,29 फरवरी (हि.स.)। जन विश्वास यात्रा के तहत पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को सहरसा पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों चार चक्का व दो चक्के वाहनों के काफिले के साथ जन विश्वास रथ पर सवार पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, शांतनु यादव का जिले में प्रवेश करते ही महागठबंधन के नेताओं एवं हजारों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न चौक चौराहे पर भव्य स्वागत किया। साथ ही जमकर नारे लगाये। हालांकि इस दौरान व रथ से बाहर नहीं निकले लेकिन वे हर जगह थोड़ी देर रूके और लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया।

जन विश्वास रथ जिले में प्रवेश करने के बाद बैजनाथपुर चौक पहुंची। जहां रथ के उपर चढ़कर तेजस्वी यादव सहित साथ चल रहे अन्य नेताओं ने लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते आगामी तीन मार्च को पटना में आहुत जन विश्वास महारैली में आने का निमंत्रण दिया।वहां लगभग 10 मिनट रूकने के बाद रथ विदा हुई।इसके बाद यादव चौक डुमरैल, बनवारी शंकर महाविद्यालय सिमराहा में उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय सचिव कमलेश्वरी प्रसाद यादव व प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में कॉलेज कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। वहीं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, पूर्व विधायक अरूण यादव सहित अन्य ने महाविद्यालय में निर्मित मंच का उद्घाटन किया। इस रास्ते विभिन्न चौक पर लोगों ने अभिनंदन किया।

इस अवसर पर सुमन सिंह भारत यादव,टुनटुन शर्मा,रेखा झा,प्रतिभा चौधरी,तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए सीपीएम जिला सचिव सह पूर्व मुखिया रणधीर यादव सहित अन्य शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story