श्री श्याम बसंत महोत्सव पर शहर में निकाली गयी भव्य निशान शोभा यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
श्री श्याम बसंत महोत्सव पर शहर में निकाली गयी भव्य निशान शोभा यात्रा


श्री श्याम बसंत महोत्सव पर शहर में निकाली गयी भव्य निशान शोभा यात्रा


सहरसा/सुपौल,20 फरवरी (हि.स.)।श्री श्याम परिवार व श्री श्याम नारायणी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को शहर में भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गयी। निशान शोभा यात्रा के साथ दो दिवसीय फाल्गुनोत्सव शुरू हुई।निशान यात्रा में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे समेत श्याम भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा जयकारे के साथ निशान शोभा यात्रा राधाकृष्ण ठाकुरवाड़ी से निकाली गयी जो लोहिया चौक, स्टेशन चौक, महावीर चौक होते हुए हुसैन चौक से वापस होकर शहर का भ्रमण करते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी पहुंचकर समाप्त हुआ। झांकी को फूल मालाओं से सजाया गया था।रंग-विरंगे परिधान में श्रद्धालु अपने-अपने हाथों में बड़े-बड़े ध्वज लेकर चल रहे थे।

शहर में जगह-जगह निशान यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत भी किया गया।यात्रा में बाहुबली हनुमान, राधा-कृष्ण और रामलला की झांकी आकर्षण का केंद्र था। श्याम बसंत महोत्सव के दौरान स्थानीय राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में मंगलवार को भजन संध्या सह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।बुधवार को सावमणी एवं छप्पन भोग के साथ भंडारा प्रसाद का वितरण किया जायेगा। मारवाड़ी समाज द्वारा श्रीराधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी परिसर से निकाली गई निशान यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। निशान यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रही।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story