रामजन्म भूमि में भव्य व दिव्य सहरसा के कलाकार अरविंद कात्यान ठाकुर ने अपनी कलाकृति उकेरी
सहरसा,30 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या के कण कण में राम बसे हैं।चप्पे चप्पे पर प्रभू श्रीराम की गूंज है। घर-घर में उत्सव मनाया जा रहा है।500 वर्षों के बाद इतिहास एक नए स्वर्णिम मोड़ पर खड़ा हो रहा है।22 जनवरी को रामलला अपने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं। अपने भगवान की आगमन को लेकर पूरी अयोध्या को दिव्य व भव्य रूप से सजाया एवं संवारा गया।
सहरसा जिले के चैनपुर गांव निवासी अरविंद कात्यान ठाकुर द्वारा अयोध्या को दिव्यता प्राप्त प्रदान किया गया है। उनके द्वारा रामलला की चारों भाइयों की मूर्ति जयपुर में तैयार की गई है।इस वर्ष के बाद अयोध्या में तुलसी स्मारक परिसर का निर्माण किया जाएगा।जिसमें मिथिला के महान विभूतियां की प्रतिमा लगाई जाएगी।उन्होंने कहा कि अयोध्या आने वाले सभी भक्तों को कदम-कदम पर उनके द्वारा बनाए गए सुन्दर कलाकृतियों का दर्शन होगा।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा रेलवे हवाई अड्डा फ्लाईओवर ब्रिज को विशेष चित्रकारी से सजाया गया है।साथ ही अयोध्या की खूबसूरती में मिथिला पेंटिंग के माध्यम से चार चांद लगाया गया है। वही रामलला मंदिर, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, पुल,शहर के घरों को दीवारों में मिथिला की झलक दिखाई पड़ रही है।पूरी अयोध्या सज रहा है। ऐसे में मिथिला की भूमिका अपने पाहुन मर्यादा श्री राम के जन्म भूमि को सजाने में मिथिला पेंटिंग के कलाकार पूरे उत्साह आस्था और श्रद्धा से जुड़े हुए हैं। अयोध्या में मैथिल कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग से यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर जाने वाले मार्ग में जगह-जगह मिथिला पेंटिंग बनाई गई है। जिसमें मधुबनी के कलाकार पेंटिंग बनाने में दिन रात जुटे हुए हैं। प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। मंदिर को अंतिम स्वरूप देने के साथ-साथ प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को भी फाइनल किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मुख्य यजमान होंगे। वही इस अवसर पर गर्भगृह मे संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ व मुख्य आचार्य इसमें शामिल होंगे। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने के लिए अतिथियों को लजीज बनारसी पकवान परोसे जाएंगे। इन अतिथियों के लिए टेट सिटी का निर्माण हो रहा है। यहां उन्हें पौराणिक अनुभूति होगी। देश का यह आध्यात्मिक केंद्र अंतरराष्ट्रीय पहचान के साथ नई लकीर खींचेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।