ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन,बिहार के बगहा जिला इकाई का हुआ गठन

WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन,बिहार के बगहा जिला इकाई का हुआ गठन




बगहा, 11 जनवरी(हि.स.)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बिहार के बगहा पुलिस जिला इकाई का गठन वरिष्ठ पत्रकार प्रो. अरविन्द नाथ तिवारी के आवास पर आयोजित बैठक में हुआ।

बैठक में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहें। कार्यक्रम में बगहा पुलिस जिला क्षेत्र के सैकड़ों पत्रकारों की उपस्थिति होने आयोजन गौरवशाली हो गया।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से संगठन की नई कमिटी का गठन किया गया। इसमें प्रो. अरविन्द नाथ तिवारी को तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष, इजरायल अंसारी को बगहा जिलाध्यक्ष, अधिवक्ता सह पत्रकार चंद्रभूषण शांडिल्य को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष तथा तूफानी चौधरी, उमेश दुबे, राजीव रंजन, चंद्र प्रकाश आर्य को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।

मुरारी शरण तिवारी, नरेंद्र पाण्डेय एवं हरेंद्र यादव को महामंत्री पद का दायित्व दिया गया। इसके अलावे अन्य पदों पर भी पत्रकारों का चयन किया गया।

मौके पर उत्तर प्रदेश से आए प्रतिनिधिमंडल में अमरनाथ पांडेय,मुकेश नाथ तिवारी, दुर्गेश मिश्र, मनोज मिश्रा, दुर्गा दयाल तिवारी,कृष्ण मोहन पांडेय, हरीशंकर चौबे,श्रीप्रकाश तिवारी, प्रदूमन दुबे , शामिल थे। सभी अतिथियों ने संगठन को मजबूत करने, ग्रामीण पत्रकारों के हितों की रक्षा करने की बात कही।

कार्यक्रम में पत्रकार माधवेंद्र पांडेय, विवेक पांडेय, संजय पांडेय, अमन यादव, इमरान अजीज,विवेक सिंह, निर्भय कुमार, अभ्य पांडेय, दिलीप दुबे, नीरज मिश्र, संजीव तिवारी, शिवा तिवारी, मो. शमशाद, कौशल कुमार, रवीश मिश्र, राजेश बैठा, पंचानंद सिंह, हरेंद्र यादव, उपेंद्र शुक्ला, विजय कुमार, विंदेश्वर कुमार, संदीप चित्रांश सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहें।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी पत्रकारों का आभार जताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

Share this story