ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास
समस्तीपुर, 2 फरवरी (हि.स.)।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के उजियारपुर विधानसभा अंतर्गत सातनपुर चौक पर शनिवार को 36 करोड़ 29 लाख 13 हजार की लागत से समस्तीपुर के डीआरएम चौक से ताजपुर तक लगभग 29 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया। इससे क्षेत्रवासियों का आवागमन सुगम होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में विधायकगण, विधान परिषद सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।