1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार: सम्राट चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार: सम्राट चौधरी


पटना, 31 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार युवाओं को एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने के लिए काम कर रही है। इसके लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विकास यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है। सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के युवा मजदूरी नहीं, बल्कि सम्मानजनक रोजगार के लिए बिहार से बाहर देश और दुनिया में जाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी यही संदेश है।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने पटना में आयाेजित कुशल युवा सम्मेलन 2025 कार्यक्रम की सराहना की। उन्हाेंने कहा ये पिछले नौ वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को जमीन पर उतार रहे है। इन्होंने 32 लाख युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 2020 में 10 लाख सरकारी नौकरियों और 10 लाख रोजगार का वादा किया गया था। सरकार ने पिछले पांच साल में 52 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम किया। अब एक करोड़ रोजगार का लक्ष्य रखा गया है।

उन्हाेंने कहा कि बिहार अब तेजी से प्रगति कर रहा है। सरकार कोऑपरेटिव मॉडल और जनता की भागीदारी से भी विकास कर रही है। बिहार में अगले पांच वर्षों में 25 नई चीनी मिलें स्थापित की जाएगी। सरकार पब्लिक प्राइवेट -मोड यानी जनता की भागीदारी को भी बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने कहा कि डि फें स कॉरिडोर, उद्योग और कौशल आधारित रोजगार राज्य की नई पहचान हैं। आज कई देशों को कुशल युवाओं की जरूरत है और बिहार के युवा इसके लिए तैयार हैं। अब बिहार के युवा मजदूरी नहीं, बल्कि सम्मानजनक रोजगार के लिए दुनिया में जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Share this story