डीएम ने बीसीओ को लगाई कड़ी फटकार,कहा कार्यशैली में करें सुधार

WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने बीसीओ को लगाई कड़ी फटकार,कहा कार्यशैली में करें सुधार


गोपालगंज, 19 जुलाई (हि.स.)। जिला पदाधिकारी मो० मकसूद आलम ने समाहरणालय सभा कक्ष में जिला अंतर्गत अवशेष प्रखंडवार सीएमआर की समीक्षा बैठक शुक्रवार काे की। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार अवशेष सीएमआर कि संबंधित प्रत्येक प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से अभी तक बकाया सीएमआर पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कारणों की जानकारी लेते हुए हर हालत में 28 जुलाई तक पूर्ण सीएमआर जमा करने के निर्देश दिए।

जिला सहकारिता पदाधिकारी घन धारी पासवा को जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का अगले माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। प‌‌ॄच्छा के क्रम में संतोष जनक जवाब नहीं देने के कारण प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुचायकोट को कड़ी फटकार लगाई गई। अधिप्राप्ति की समय सीमा निर्धारित करते हुए 28 जुलाई तक हर हाल में सीएमआर शून्य कर अगली समीक्षा बैठक में सम्मिलित होने का निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story