केंद्रीय चयन परिषद, पटना के द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा पारदर्शितापूर्ण: डीएम

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय चयन परिषद, पटना के द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा पारदर्शितापूर्ण: डीएम


गोपालगंज, 07 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) पटना से प्राप्त मार्गदर्शिका के अनुसार बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा बुधवार को एकल पाली में यथा -12 बजे से मध्यान्ह से 2:00 बजे अपराह्न तक शांतिपूर्ण ढंग से में कदाचार वातावरण में संपन्न हुई।

आठ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। संयुक्तादेश के जरिए परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रेक्षक सह स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट सह समन्वय, प्रेक्षक,गशतीदल तथा उड़न दस्ता दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।परीक्षा के दौरान सभी प्रति नियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सजग एवं सतर्क थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया गया था।आज परीक्षा के दौरान स्वयं जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षाओं केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा के निमित्त किए गए प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्त प्रेक्षक,दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं पुलिस बल को परीक्षा की अगली तिथियां को और अधिक सजग होकर परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ प्रतिनियुक्त कर्मियों की भी सख्ती से चेकिंग करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story