ओवरलोडेड अवैध बालू लदे दो ट्रक जब्त,10 लाख का कटा चालान

WhatsApp Channel Join Now
ओवरलोडेड अवैध बालू लदे दो ट्रक जब्त,10 लाख का कटा चालान


गोपालगंज, 28 अगस्त (हि.स.)। सदर एसडीओ डाॅ प्रदीप कुमार के लगातार कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। चाहे बलथरी चेकपोस्ट का मामला हो चाहे शहर के बंजारी हाईवे पर अोवरलोडेड अवैध बालू से लदे ट्रक का हो। सिपाही परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण कर लौट रहे हाईवे 27 बंजारी के पास खड़े अवैध बालू से लदे दो ट्रक को जब्त किया।

खनन विभाग और परिवहन विभाग को सूचना देकर उसपर जुर्माना लगाने की प्रक्रिया करने का आदेश दिया। जब्त की गई यूपी 53 डीटी 0144 और यूपी 57 एटी 2891 को जब्त किया। ज्ञात हो कि 15 दिन पहले एसडीओ ने बंजारी के पास ओवरलोडेड खड़े 7 ट्रक को जब्त किया।

एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि निर्देश के आलोक में छापेमारी के दौरान ओवर लोड बालू लदे 2 ट्रक को जब्त किया गया हैं। सूत्रों की माने तो जो काम खनन विभाग और परिवहन विभाग को करना चाहिए। लेकिन उन विभागों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण जिले में प्रतिदिन बालू लदे 100 से 200 ट्रक आते है। महमदपुर से लेकर बंजारी तक हाईवे 27 के किनारे बालू से लदे ट्रक की गाड़ी खड़ी रहती है लेकिन विभाग इस पर हाथ डालना नहीं चाहता है।

----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story