महिला के ऊपर से गुजर गयी मालगाड़ी, बाल बाल बची

महिला के ऊपर से गुजर गयी मालगाड़ी, बाल बाल बची
WhatsApp Channel Join Now
महिला के ऊपर से गुजर गयी मालगाड़ी, बाल बाल बची


पटना, 28 फ़रवरी (हि.स.)। बिहार के अररिया में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जहां बथनाहा रेलवे स्टेशन पर एक महिला के उपर से मालगाड़ी पार कर गयी और महिला को खरोंच तक नहीं आयी।

पूरी घटना बीते मंगलवार की बतायी जा रही है,जिसे मोबाइल में कैद करने के बाद वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जब बथनाहा स्टेशन पर मालगाड़ी लगी हुई थी तभी स्टेशन चौक की रहने वाली एक महिला फूट ओवर ब्रिज को छोड़ मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक को पार करने लगी। तभी हरी झंडी मिलने के बाद मालगाड़ी अचानक खुल गई। ट्रेन के खुलने से महिला काफी घबरा गई उसे समझ में नहीं आ रहा था कि अब वो क्या करे? तभी प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने महिला को ट्रैक पर लेट जाने और हिलने डुलने से मना किया।

लोगों के कहने पर महिला ने अपनी जान बचाने के लिए रेलवे ट्रैक के बीच में लेट गयी, जिसके बाद मालगाड़ी महिला के ऊपर से गुजर गई। इस दौरान महिला की बाल-बाल जान बची। मालागाड़ी पास करने के बाद लोगों ने उसे पटरी से निकाला।महिला को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस पूरी घटना को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो वायरल हो रहा है।

बथनाहा स्टेशन अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि फूट ओवर ब्रिज के रहने के बावजूद लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हैं। ट्रेन के नीचे से रेलवे ट्रैक को पार करने से बाज नहीं आते। जबकि उन्हें मालूम होता है कि इससे जान जाने का खतरा होता है। फिर भी लोग इस तरह अपनी जान को जोखिम में डालते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story