बेपटरी हुई मालगाड़ी,परिचालन रहा बाधित

बेपटरी हुई मालगाड़ी,परिचालन रहा बाधित
WhatsApp Channel Join Now
बेपटरी हुई मालगाड़ी,परिचालन रहा बाधित


पटना, 2 मई (हि.स.)।बिहार के दरभंगा जिले में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी। यहां बेला मोड़ स्थित रैक पॉइंट पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद रेल परिचालन बाधित रहा। साथ ही बेला- मनीगाछी रूट पूर्णत बाधित हो गया है। दरअसल, दरभंगा रैक पॉइंट पर जा रही मालगाड़ी के डिब्बे गुरुवार देर रात में डीरेल हो गए थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे उक्त जगह से आवाजाही शुरू की जा सकी।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अभियंताओं के एक दल के साथ मौके पर पहुंच कर पटरी को दुरुस्त करने के प्रयास में लगे है। फिलहाल एक बोगी को पटरी पर लाया गया है। दुर्घटना के बाद से अप लाइन से कुछ गाड़ियों को पास कराया जा रहा है। घटना के कारणों की जांच की जांच की जा रही है।

मालगाड़ी के इन डिब्बों में सीमेंट लोड किया हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जांच करने का आदेश भी जारी किया है।

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने रेलवे यार्ड में शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के सीमेंट भरे तीन कोच के बेपटरी होने पर कहा कि उक्त मालगाड़ी जबलपुर से दरभंगा पहुंची थी। इसमें सीमेंट की बोरियां लदी हुई थी। मालगाड़ी को जब शंटिंग के लिए ले जाया जा रहा था इसी दौरान तीन कोच बेपटरी हो गयी।

डीआरएम ने बताया कि घटना के समय से कंगवा गुमटी से आवागमन भी बाधित हो गया था। कोच के अंदर सीमेंट के रखने में लेवलिंग ठीक नहीं होने के कारण कोच असंतुलित होकर एक तरफ बेपटरी हो गया। दरभंगा एवं समस्तीपुर के एआरटी (एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन) के सहयोग से इसे पटरी पर पहुंचा दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story