सिद्धिदात्री स्वरूप की अर्चना कर पूजी गई कुंवारी कन्याएं
बेगूसराय, 23 अक्टूबर (हि.स.)। शारदीय नवरात्रि के नौवे दिन आज मां भगवती के सिद्धिदात्री इस रूप की पूजा की मां सिद्धिदात्री सर्वत्र समृद्धि, सुख शांति देने वाली है। सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा के दौरान हर घर और दुर्गा मंदिरों में हवन किए गए। इस अवसर पर कुमारी कन्या का भी पूजन किया गया।
पूजन के बाद उन्हें भोजन कर कर लोगों ने आशीर्वाद लिया। नवमी के अवसर पर बेगूसराय के सिद्ध शक्तिपीठ बखरी पुरानी दुर्गा स्थान, लखनपुर दुर्गास्थान, भवानंदपुर बड़ी दुर्गा स्थान सहित सभी तीन सौ से अधिक दुर्गा मंदिरों में खोईंछा भरने के लिए महिलाओं की भीड़ अहले से ही उमड़ पड़ी है। बखरी सहित विभिन्न जगहों पर बली प्रदान का भी सिलसिला सुबह से ही चल रहा है।
दूसरी ओर दुर्गा पूजा को लेकर जिले भर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अधिकांश जगहों पर नाटक तो अलग-अलग जगहों पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाहरी गायक के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी अपने भजन संगीत के माध्यम से लोक कला की अनुपम प्रस्तुति दे रहे हैं।
विजयादशमी के अवसर पर विभिन्न जगहों पर होने वाले रावण वध को लेकर भी व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। पावन शिवालय बाबा हरिगिरीधाम गढ़पुरा, उर्वरक नगर टाउनशिप जीरोमाइल, मंसूरचक सहित अन्य जगहों पर 50 से 60 फीट तक ऊंचा रावण और मेघनाद का पुतला बनाकर तैयार कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।